To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : कोपरखैराने स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित के संस्थापक अध्यक्ष विपुल लखनवी ने नवी मुंबई जोन दो के उपायुक्त डॉक्टर कैलाश गायकवाड से सद्दीक्षा भेंट की। इस अवसर पर विपुल जी ने अपनी पुस्तक "विपुल के 51 बाल गीत", जिसको महाराष्ट्र साहित्य अकादमी ने इस वर्ष सोहनलाल द्विवेदी बाल गीत पुरस्कार प्रदान किया है, उसकी लिपि भेंट की। साथ ही विपुल जी द्वारा कचरा उठाने वाली कर्मियों के सम्मान हेतु लिखी गई तथा इंग्लिश एवं हिंदी में प्रकाशित कविता भी इंग्लिश हिंदी और मराठी में भेंट की।
इसके अतिरिक्त नवी मुंबई में तरल एवं ठोस कचरे के निस्तारण हेतु तकनीकी रूप से सहायता करने के विषय में विचार विमर्श किया। ज्ञात हो उपायुक्त डॉक्टर कैलाश गायकवाड़ ने शीघ्र ही नवी मुंबई के आयुक्त के साथ एक अन्य बैठक निर्धारित की जिसमें विपुल जी द्वारा कचरा निस्तारण के विभिन्न आधुनिक उपाय के विषय में प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। यह भी ज्ञात हो वर्ष 2016 में जब विपुल जी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में कार्यरत थे तब उनकी महानगरों के कचरा प्रबंधन योजना को भारत सरकार के गंगा प्राधिकरण ने स्वीकार भी कर लिया था। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से एवं विभागीय अनुमति न मिलने के कारण विपुल जी उस योजना को भारत सरकार को प्रस्तुत नहीं कर सके। विपुल जी के अनुसार यदि महानगर पालिका इस योजना को लागू कर दे तो इसके द्वारा महाकाल का की धनराशि की बचत भी होगी और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे इसके अतिरिक्त कचरे का ठीक तरीके से निस्तारण हो जाएगा जो धन भी प्रदान कर सकता है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers