योगी के पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती: हीरा व्यवसायी को गोली मारकर पौने दो करोड़ की लूट

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 01, 2018
363

जौनपुर: बाइक सवार दो बदमाशों ने हीरा व्यवसायी से करीब एक करोड़ 70 लाख के आभूषण व रुपया लूट लिया। हीरा व्यवयासी ने जब विरोध किया तो इन लोगों ने उनको गोली मार दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए जबकि गोली लगने से घायल रायबरेली निवासी हीरा व्यवसायी लोकेश दुबे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है। 
जौनपुर में बक्शा थानांतर्गत बसालतपुर छुंछा घाट के पास बाइक सवार बदमाशों ने हीरा व्यवसायी को गोली मार कर आभूषण व नकद मिलाकर करीब 1.70 करोड़ की लूट की। रायबरेली के हीरा व्यवसायी लोकेश दुबे (40) सुबह ही अपनी कार से वाराणसी और जौनपुर में हीरा सप्लाई करने निकले थे। वाराणसी में सप्लाई और वसूली के बाद जौनपुर पहुंचे थे। यहां एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम में सप्लाई कर वह बक्शा थाना क्षेत्र के ही सुल्तानपुर में अपने पैतृक आवास जाने लगे। जैसे ही बसालतपुर छुंछा घाट पहुंचे पीछे से आए बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। उन्होंने अपनी कार रोक दी। इसके बाद हथियारबंद दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और गाड़ी में रखा ज्वेलरी व नकद लेकर फरार हो गए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?