जौनपुर:राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आग़ाज़

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 23, 2025
286

जौनपुर/शाहगंज : राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर फरीदुल हक मेमोरियल पी जी कॉलेज तालिमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में हो रहा है, राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुहम्मद शाहिद नईम प्रधानाचार्य सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज सबरहद शाहगंज रहे।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ तबरेज आलम ने की।शिविर का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का बैच एवं डायरी प्रदान की गयी। उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सूर्य प्रकाश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर आप अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अगर सामुदायिक भावना का विकास करना है तो राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना आवश्यक है। जिससे हम सभी में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव पैदा होता है प्राचार्य डा0 तबरेज़ आलम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठा की भावना पैदा करता है जिससे हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका पांडेय,डॉ शिव प्रसाद यादव,ओम प्रकाश चौरसिया ,गीता देवी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित दया गुप्ता ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?