तरबियाती इजलासे आम

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 16, 2025
42


By : शहजाद खान 

लखनऊ :  ज़ेड ए लॉन में मदरसा मिसबहुल कुरान व मदरसा सय्यद ना उमर  के बच्चों द्वारा क़ुरआन मुकम्मल करने पर जलसा ए आम का सालाना प्रोग्राम रखा गया जिसमें दूर दराज़ से आए हुए लोगों ने शिरकत की ।

इस जलसे का आग़ाज़ क़ुरआन की तिलावत से किया गया जिस के लिए मदरसे ही के तलबा  कारी मोहम्मद इस्माइल को बुलाया किया  गया ।कारी मोहम्मद इस्माइल ने अपनी मधुर आवाज़ से कुरआन की तिलावत की  वहीं इसके बाद बच्चों ने अपने अपने प्रोग्राम पेश किए. इस जलसे का संचालन मौलाना कारी   शाह फैसल ने किया।  मौलाना मुस्तफा मदनी ने  इस जलसे की अध्यक्षता की और अपने सम्बोधन में एकता भाई चारे का संदेश दिया ।मौलाना मुस्तफा मदनी की दुआ पर यह जलसा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शाहज़ाद खान संस्थापक शहीद हसन फाउंडेशन ,हाफिज वासिल,अब्दुल कुद्दुस,मोहम्मद बेलाल,मोहम्मद फ़ाज़िल,मोहम्मद शाहनवाज़,मौलाना अब्दुल्ला नदवी,आदि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?