4 जून को सरकारी कर्मचारीयों को मोदी जी के मन की बात सुनने से मुक्ति मिल जाएगी- शाहनवाज़ आलम

By: Khabre Aaj Bhi
May 19, 2024
743

लखनऊ : राहुल गाँधी चार लाख वोटों के अंतर से रायबरेली की सीट जीतेंगे. रायबरेली हमेशा की तरह सकरात्मक जनादेश देकर देश को दिशा देगा और राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनेंगे.  उत्तर प्रदेश में भाजपा दस सीटों के अंदर सिमटने जा रही है. मीडिया पर प्रचार के लिए भाजपा द्वारा खर्च किया गया खरबों रूपया बेकार चला गया।

ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 145 वीं कड़ी में कहीं।शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 2014 और 2019 में प्रचार के दौरान दस में से हर तीसरा व्यक्ति भाजपा के झांसे में फंसा दिखता था. लेकिन अब दस में से सिर्फ़ एक दो भक्त ही दिख रहे हैं. ये बदलाव बताता है कि लोगों को अपनी गलती का एहसास हो गया है और लोग इंडिया गठबंधन को वोट देकर अपनी गलती को सुधारना चाहते हैं. 

उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए पूरा देश राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के साथ खड़ा हो गया है जबकि मोदी और आरएसएस के साथ सिर्फ़ गुजराती लॉबी के उद्योगपति लोग हैं. इस चुनाव में संविधान का सम्मान करने वाला गठबंधन ही जीतेगा जिसके प्रधानमन्त्री राहुल गाँधी बनेंगे.शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का पूरा वोट इंडिया गठबंधन को मिल रहा है. इनमें सबसे ज्यादा वो सरकारी कर्मचारी हैं जिन्हें जबरन मोदी जी के मन की बात को सुनना अनिवार्य कर दिया गया था. वो सब 4 जून को उनकी बकवास सुनने से मुक्ति पा जाएंगे. 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?