जहाँ दुनिया वैलेंटाइन डे मनाई वही 14 फ़रवरी पुलवामा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

By: Shakir Ansari
Feb 14, 2025
45

जहाँ दुनिया वैलेंटाइन डे मनाई वही 14 फ़रवरी पुलवामा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

चंदौली :  संस्था मे विदेशी कल्चर ने इंडिया के कल्चर को सेंध मारने मे कोई कमी नहीं छोड़ रही, जहाँ भारत के लोग विदेशी कल्चर अपना रहे तो वहीं विदेशी भारत का कल्चर अपना रहे l विदेशी कल्चर भारत की सभ्यता को खराब कर रहा है प्यार करना चाहिए मै ये नहीं कहती प्यार मत करो पर प्यार का दिवस बना देश एक त्यौहार की तरह मनाना सही नहीं, प्यार के नाम पर गन्दगी फैला रखी है समाज मे होटल बाजार पार्क मे जाना अय्यासी करना अंग्रेजो का कल्चर जो भारत मे आम होता जा रहा है जो हमारी संस्कृति खराब कर रहा है छोटी छोटी उम्र की लड़कियां भी जिसे देखो प्यार का दिवस मना रहा है, प्यार का भूत चढ़ा हुवा है, जो समाज परिवार के लिए हानिकारक बेहयाई है, प्यार के नाम पर खेल आप हो रहा है, इसी को देखते हुवे संस्था की डायरेक्टर शबा खान ने बेटियों समाज को मैसेज दिया की प्यार का कोई दिन नहीं होता ये विदेशी वेलेटाइन का बहिस्कार करते है असल प्रेम वो है जो आज 14 फरवरी के दिन देश के वीर बहादुरों ने देश प्रेम मे अपनी शहादत दी, और पुलवामा शहीद दिवस मनाया, और श्रद्धांजलि दी अमर शहीदों कोl और सरकार से पुलवामा जांच कराने की अपील की,


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?