संत शिरोमणि जगतगुरु रविदास जी महाराज 648 वा जयंती पर विशाल शोभा यात्रा निकला

By: Shakir Ansari
Feb 13, 2025
66

संत शिरोमणि जगतगुरु रविदास जी महाराज 648 वा जयंती पर विशाल शोभा यात्रा निकला

मुग़मसराय स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नं-2 शाहकूटी हनुमानपुर में संत शिरोमणि जगतगुरू रविदास महाराज 648 वा जयंती समारोह मनाया गया इस प्रोग्राम में झांकी कार्यकम व विशाल शोभा यात्रा  निकाला गया इस दौरान अपने अपने तरीके से लोग अपना अपना हुनर दिखाकर कर्तव्य दिखाए किसी ने लकड़ी लड़ कर खेल दिखाया तो किसी ने बरेठा खेल दिखाया शोभा यात्रा काली महाल चौराहा-रावत बस्ती रोड- केशव प्रसाद एडवोकेट-होते हुए सब्जी मण्डी जी.टी रोड होते हुए काली मन्दिर सपा कार्यालय नगर पालिका इण्टर कालेज मुगलसराय रोड कसाब महाल चौराहा कूड़ा बाजार चौकी शाहकूटी हनुमान पुर में जुलूस वापस आकर समाप्त हुआ इस शोभा यात्रा में शामिल रहे दिव्यानंद भारती (गुडलक), बृजभूषण कुमार,विशाल कुमार भारती, स्नेहिल भारती, रनीत राज विक्की भारती, भारती, जयहिंद, अल्का कुमारी, रानी कुमारी, खुशबू कुमारी, खुशी कुमारी, आदि लोग मौजूद रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?