गणतंत्र दिवस पर मदरसे में शान से फहराया गया तिरंगा

By: Shakir Ansari
Jan 27, 2025
35

गणतंत्र दिवस पर मदरसे में शान से फहराया गया तिरंगा

दुल्हीपुर। मदरसा कादरिया शाहीया दुलहीपुर में कुरान की तालीम हासिल करने आए बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर मदरसे में शान से फहराया गया तिरंगा हाफ़िज़ मौलाना नूरुद्दीन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का पैगाम दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूरी दुनिया में अमन और शांति बनी रहने की दुआ मांगी बच्चे तिरंगा हाथ में लेकर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का पैगाम दिया। जिसके बाद भारत में एकता, अमन चैन, कायम रहे इसके लिए तकरीर पेश की और हिन्दुस्तान की शान पर गीत गए हाफिज मौलाना नूरुद्दीन, हाफिज जुबैर हाफिज रेहान ने तराने हिंद पढ़ा  इस दौरान देश भक्ति गीत पेश किया है।
इस दौरान हाफिज मौलाना नूरुद्दीन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का पैगाम दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूरी दुनिया में अमन और शांति बनी रहने की दुआ मांगी। उन्होंने बताया कि जब मदरसा बना है तब से 15 अगस्त और 26 जनवरी को यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
इस मौके कर हाफिज मौलाना नूरुद्दीन,डॉ अमीर अहमद, मौलाना सरवर,असलम अंसारी,जमाल, नाटे कुरैशी, नाटे कुरैशी, हाफिज जुबैर,हाफिज रेहान हाफिज मौलाना नूरुद्दीन अपने मुल्क हिन्दुस्तान के लिए अम्ल सुकून के लिए दुआ मांगी


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?