To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
प्रयागराज : महाकुंभनगर प्रयागराज मेला परिसर में स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगने के कारण बड़ी दुर्घटना हुई है । अधिकारियों का कहना है कि यह आग गैस सिलेंडर के फटने के कारण हुई है। गौरतलब है कि ये आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी थी।आग लगने के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब 500 कैंप जलकर राख हो गए हैं।ये आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच में लगी थी, आग लगने की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। यूपी के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने कहा कि महाकुंभ में सिलेंडर विस्फोट से आग लगी है। वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो-तीन सिलेंडर विस्फोट हुए हैं। सेक्टर 19 में जहां आग लगी थी वहां दूर तक जला हुआ सामान, राख, जले हुए गमछे-लोटे फैले हुए थे। मेला अधिकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई घायल नहीं हुआ है और इस मामले की जांच की जाएगी ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers