चला एकत्र होऊ ग्रुप ने किया तीन दिवसीय क्रिकेट व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

By: Surendra
Jan 04, 2025
44

नवी मुंबई : हाल ही में पनवेल स्थित ऊसर्ली, खुर्द गांव में "चला एकत्र होऊ, ग्रुप" घरकुल कॉलोनी द्वारा क्रिकेट व वॉलीबाल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु के खिलाड़ियों की कई टीमों ने भाग लिया। 

प्रतियोगिता के अंतिम दिन में घरकुल स्ट्राइकर  जहां क्रिकेट में जीत हासिल कर प्रथम स्थान  पर रही वहीं  इसी टीम ने वॉलीबॉल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहला स्थान घरकुल जैगुवार तथा दूसरा स्थान घरकुल बिग बॉस ने हासिल किया। उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में बच्चों से लेकर ४० प्लस तक के खिलाड़ियों को युवा समाज सेवक शुभम भगत, विलास खंडागले संदेश नांदेवकर,अनंत आंबे तथा मिलिंद मोहिते के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?