रेलवे अधिकारियो ने किया बड़े टिकेट दलाल को मानखुर्द से गिरफ्तार

By: Izhar
Oct 29, 2018
407

मुंबई:  मध्य रेलवे के अधिकारियों ने उपनगरीय मानखुर्द में एक व्यक्ति को अवैध तरीके से लंबी दूरी वाली ट्रेनों के ऑनलाइन टिकट कथित रूप से बुक करने के मामले में पकड़ा है। इन टिकटों की कीमत 2.12 लाख रुपए है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने अब तक इसी तरीके का इस्तेमाल करते हुए 57.69 लाख रुपए मूल्य के 2,042 टिकट बुक किए हैं।

अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर मध्य रेलवे सतर्कता विभाग, वाणिज्य विभाग के दलाल निरोधक दस्ते तथा दादर और पनवेल चौकियों के रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के संयुक्त दल ने छापे मारे। उन्होंने बताया कि इंद्रजीत गुप्ता (32) को 2.12 लाख रुपए मूल्य के 44 टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए पकड़ा गया है। मुंबई मध्य रेलवे के वरिष्ठ संभागीय वाणिज्यिक प्रबंधक नरेन्द्र पवार ने कहा कि इस प्रकार के छापों में मिले टिकटों को तत्काल रद्द कर दिया जाता है और उन टिकटों पर कोई यात्रा नहीं कर सकता। गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?