सात शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

By: Vivek kumar singh
Nov 07, 2024
157

दिलदारनगर /गाजीपुर : आरपीएफ ने गाजीपुर सविऺलासं टीम की सूचना पर डाउन 04036 आनंद बिहार भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार की भोर ट्रेन का चेनपुलिंग कर शराब चढ़ा रहे एक शराब तस्कर को आरपीएफ टीम ने पकड़ लिया। साथी को छुड़ाने के लिए अन्य तस्करों ने आरपीएफ टीम पर पत्थर बाजी की लेकिन टीम ने तस्कर को नहीं छोड़ा।टीम ने कुल सात शराब तस्करों को 196 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा।पूछताछ के बाद तस्करों को रेलवे मजिस्ट्रेट डीडीयू के समक्ष पेश किया गया जहां से जेल गया।तस्करों के खिलाफ आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाघर ने बताया कि बुधवार को एसओजी टीम द्वारा यह सूचना दी गयी कि आरपीएफ जवानों के हत्या में वांछित आरोपी डाउन 04036 आनंद बिहार भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब लेकर बिहार जायेंगे।सूचना पाकर टीम के साथ डीडीयू पहुंचकर डीडीयू आरपीएफ के उप निरीक्षक अश्वनी व संदीप कुमार को सहायता हेतु अवगत कराते हुए उक्त ट्रेन में टीम के साथ चढ़ गया।कुछमन व धीना के बीच भोर 4:53 बजे किमी संख्या 741/18-20 पर चेनपुलिंग होने पर ट्रेन खड़ी हो गई।टार्च जलाकर देखा गया तो कुछ तस्कर पीठ पर भारी बैग लेकर पीछे वाली बोगी में चढ़ रहे है।

लेकिन टीम ने चेनपुलिंग करने वाले एक तस्कर को पकड़ लिया और चेनपुलिंग के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि शराब चढ़ाने के लिए गाड़ी रोकी गई है।पकड़े गए तस्कर के चिल्लाने पर अन्य तस्कर उसको छुड़ाने के लिए टीम पर पत्थरबाजी करने लगे जिससे यात्रियों में खतरा उत्पन्न हो गया।लेकिन ट्रेन खुलने पर सभी तस्कर चढ़ गए।दानापुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को अवगत कराते हुए उक्त ट्रेन का ठहराव स्थानीय स्टेशन पर लिया गया।ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी हुई तो एसओजी उपनिरीक्षक शिवाकांत मिश्रा अपनी टीम के साथ खड़े रहे।इसके बाद पकड़े गए तस्कर के निशानदेही पर अन्य 6 तस्करों को पकड़ा गया।पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए तस्कर आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल नहीं थे।सड़क मार्ग से शराब लेकर डीडीयू से कुछमन वे धीना के बीच पहुंचे थे ।तलाशी के दौरान बैग से विदेशी शराब पाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त 

लवकुश कुमार , उम्र- 22 वर्ष, पे.- मनोज राय, सा.- बाबू मेहदीपुर, थाना- उपहरा, जिला- औरंगाबाद बिहार, सूरज कुमार , उम्र- 28 वर्ष, पे.- मनोज सिंह , सा.- गुरारू , थाना- गुरारू , जिला- गया बिहार ,  ऋषि कुमार दास, उम्र- 21 वर्ष, पे.- राम कुमार दास, सा.- भेलुरा रामपुर, थाना- जानीपुर, जिला- पटना बिहार,  विकाश कुमार, उम्र- 23 वर्ष, पे.- स्व. तिजू साव, सा.- भेलुराराम पुर , थाना- जानीपुर , जिला- पटना बिहार, अंकुश कुमार, उम्र- 19 वर्ष, पे.- प्रितम कुमार, सा.- गुरारू, थाना- गुरारू, जिला- गया बिहार, रिशु कुमार, उम्र- 28 वर्ष, पे.- राजेश्वर राय, नि-गोरियाडेरा थाना -नेऊरा जिला पटना, आदित्य राज, उम्र- 19 वर्ष, पे.- स्व. दीपक कुमार, सा.- भेलुरा रामपुर, थाना- जानीपुर , जिला- पटना , है।

उपरोक्त पकड़े गए सभी सात आरोपियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दिलदारनगर पर कांड संख्या 5424/2024 U/S 153,164,141,145,147 रेल अधिनियम के तहत मामला पंडित किया गया वह निरीक्षण नवीन कुमार सुरक्षा बल प्रतिबंध है सभी को वीडियो के साथ पेश किया गया जहां 14 दिनों तक न्याय किरासत में वाराणसी चौकाघाट कारागार भेजोगया।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?