जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मृतकके के परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

By: Mohd Haroon
Nov 04, 2024
236

जौनपुर : जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा ने थाना गौराबादशाहपुर के अंतर्गत कबीरूद्दीनपुर गांव में मृतक अनुराग यादव के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने परिजनों को अब तक कृत कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया और परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में जितने भी दोषी है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है और परिजनों को न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस घटना की सुनवाई अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व इस घटना की जांच कर रहे है। जिन्हे शीघ्र अति शीघ्र जांच पूर्ण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, उप जिलाधिकारी सदर पवन सिंह, डीजीसी क्रिमिनल सहित अन्य और अनुराग के परिजन व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?