To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा अनुराग हत्याकांड के एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त सामान बरामद।
अजीत कुमार रजक के निर्देशन में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त 1. लालता यादव पुत्र स्व0 फेरू यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र लगभग 64 वर्ष को दिनांक 30.10.2024 को समय 17.00 बजे आजमगढ बार्डर गोड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त लालता यादव की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया।। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 30.10.2024 को समय 07.15 बजे सुबह ग्राम कबीरूद्दीनपुर मे पुरानी रंजिश के विवाद को लेकर अनुराग उर्फ छोटू यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी ग्राम कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को अभियुक्तगण 1. रमेश पुत्र लालता 2.शशांक पुत्र राज कुमार 3. सूरज पुत्र लालमोहन 4. लालता पुत्र स्व0 फेरू 5. लालमोहन पुत्र स्व0 फेरू निवासीगण कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर द्वारा जान से मारने की नियत से एक राय होकर हाथ में तलवार, लाठी डन्डा व अन्य धारदार हथियार से लैस होकर ललकारते हुये अनुराग उर्फ छोटू उपरोक्त का रमेश उपरोक्त द्वारा तलवार से गर्दन काट दिये, जिससे मौके पर ही अनुराग की मृत्यु हो गई थी तथा अभियुक्त राजेश यादव पुत्र लालता यादव द्वारा कहा गया इसके परिवार का कोई सदस्य बचना नही चाहिए, उक्त घटना के पश्चात वादी मुकदमा श्री रामजस यादव पुत्र लालजी यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/2024 धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7CLA Act बनाम उपरोक्त के पंजीकृत कराया गया था ।
नाम पता अभियुक्त-
1. लालता यादव पुत्र स्व0 फेरू यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग–
1. मु0अ0सं0 250/2024 धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
*बरामदगी-*
1. एक तलवार (आलाकत्ल), दो तलवार मय रेक्सीन की म्यान, 01 टांगा, 2 गंडासा, 01 चापड़ मय फाइबर म्यान, 02 हसिया
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers