नवी मुंबई के तलोजा औद्योगिक क्षेत्र में "देवालय के पास अवैध मदिरालय",सड़क पर बैठ दिन-रात शराबखोरी

By: Surendra
Sep 26, 2024
69

विरोध करने पर शिव मंदिर में तोड़-फोड़ कर पुजारी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस प्रशासन से कारवाई की मांग

नवी मुंबई : नवी मुंबई के तलोजा औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस व प्रशासनिक व आबकारी अधिकारियों की नाक के नीचे व अनदेखी के चलते तलोजा औद्योगिक (MIDC) क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री जोरों से होती नजर आ रही है। नवी मुंबई के तलोजा औद्योगिक (MIDC) क्षेत्र पुलिस ट्राफिक चौकी के पीछे शिव मंदिर के पास अवैध रूप से संचालित अवैध ठेका पर देर रात व सुबह जल्दी से ही शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। ये ही नहीं शराब माफियाओं ने आबकारी अधिकारियों से सांठगांठ कर एक दुकान की जगह अवैध रूप से कई ब्रांचें संचालित कर अवैध रूप से शराब की ब्रिक्री की जा रही है। वहीं विभागीय अधिकारियों की मिली भगत के चलते शिव मंदिर के बगल में अवैध शराब का ठेका के साथ साथ चिकन की भी दुकान संचालित किया जा रहा हैं। लोग देर रात्री तक अवैध रूप से चलने वाले शराब के ठेको पर हो रही बिक्री के बारे मे पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग के अधिकारियों को चेताते भी रहे है। इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। शिव मंदिर के पुजारी द्वारा बार-बार अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान बंद कराए जाने की शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बच्चे से लेकर बड़े तक शराब खरीद रहे हैं। हर दो कदम पर एक दुकान...उसमें भी अवैध रूप से चलने वाली दुकान लोगों को शराब परोस रही हैं। शराब असली है या नकली, इसकी भी चिंता नहीं।  

तलोजा औद्योगिक क्षेत्र में इस अवैध रूप से शराब का ठेका जिस पर देर रात तक शराब की दुकान खुली रहने के कारण सांय ढलते ही सड़क मार्ग पर शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है जो देर रात्री तक लगा रहने के कारण शराबियों के बढ़ते आंतक के चलते रात्री को सड़क पर होकर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। पुलिस को शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण शराब माफियाओं के हौंसले बुलंद हो रहे है। इन्हें लॉ एंड ऑर्डर के रखवालों का कोई खौफ नहीं।

शिकायत पर मंदिर में तोड़ फोड़ किया गया

शिकायत करने पर शिव मंदिर परिसर में इन अवैध शराब का ठेका संचालकों द्वारा महिलाओं को भेज कर मंदिर परिसर में तोड़ फोड़ भी किया गया। मंदिर परिसर में 2- 3 महिलाओं को भेज कर मंदिर का लाइट बल्ब तोड़ा गया, चबूतर पर लगा टाइल्स (लादी) तोड़ा गया, गौ माता के निवास के लिए बने प्लास्टिक की तलपत्री छावनी को भी ध्वस्त कर दिया गया। महिलाओं द्वारा अवैध हथियार (कोयता) लेकर मंदिर परिसर में घुस कर पुजारी व कार्यकर्ताओं को धमकाया गया। 

प्रिंट रेट से अधिक वसूली

इन अवैध शराब ठेका चालकों द्वारा प्रिंट रेट से अधिक वसूली भी किया जा रहा है। स्थानिक लोगों ने बताया कि रात्र को देर  तक चलने वाले शराब के ठेको द्वारा उपभोक्ताओं से प्रिंट रेट से दो गुना तक राशि अधिक वसूल की जा रही है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?