हत्याकांड मामले की गुत्थी मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सुलझाया अभियुक्त गिरफ्तार

By: Shakir Ansari
Sep 20, 2024
35

मुगलसराय कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।


हत्याकांड मामले की गुत्थी मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया



डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी सीमा हत्याकांड मामले की गुत्थी मुगलसराय कोतवाली सुलझा ली है। हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग निकलकर सामने आई है। आरोपी प्रेमी को मुगलसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस ने बताया की  आरोपी का नाम मुरहू यादव निवासी हृदयपुर गांव का रहने वाला है



दरअसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गाँव के समीप डीएफसी रेल लाइन निर्माण हेतु बनाए जा रहे पिलर के समीप एक महिला का शव मिला था। जिसकी पहचान सीमा निवासी हृदयपुर के रूप में हुई थी। सीमा के भाई गजाधर यादव ने 30 अगस्त 2024 को मुगलसराय कोतवाली पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी।


जांच के दौरान पुलिस को मुराहु यादव निवासी हृदयपुर और सीमा के साथ सम्बंध थे उसकी जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस मुराहु यादव की तलाश करनी शुरू कर दी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की शाम प्लांट डिपो हनुमान मंदिर के पास से मुराहु को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ के दौरान आरोपी अपना जुर्म कबूल कर लिया।



आरोपी मुरहू यादव ने बताया कि सीमा के साथ उसके अवैध संबंध थे। आरोपी ने बताया सीमा के लिए मैंने क्या कुछ नहीं किया। उसके लिए जमीन खरीदने में पैसे की मदद की। जब भी सीमा पैसा मांगती उसको दे देता था। इसके बदले वह मुझे संबंध बनाती थी। आरोपी ने बताया कि करीब 6 से 8 महीने पहले से ही सीमा मुझे संबंध रखने से मना कर दिया था। मुझको यह बात बहुत बुरी लगने लगी और तभी से मैंने सीमा को खत्म करने की साजिश रचनी शुरू कर दी। 28 अगस्त 2024 को बहुत बारिश हो रही थी। मैंने सोचा कि आज बहुत अच्छा मौका है। उस दिन सीमा रोज की भांति काम पर जाने के लिए निकली मैंने उसका पीछा किया तथा उसके पहने साड़ी से ही उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर रेलवे लाइन के पास गड्ढे में फेंक दिया।


अब पुलिस आरोपी मुरहू यादव के खिलाफ कागजी कार्यवाही कर  उसे जेल भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। गिरफ्तार करने वालीं टीम में मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह , निरीक्षक चंद्रकेश शर्मा, दीनानाथ व श्रवण कुमार आदि लोग शामिल थें।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?