To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश की तरफ से आमजन को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस सुविधा दी है। एएलएस सभी इमर्जेन्सी चिकित्सा उपकरणों व दवाओं से लैस है, जो कि उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। शुक्रवार को लालमुनि देवी उम्र 66 वर्ष निवासी युसुफपुर मोहम्दबाद, जिला गाजीपुर को दिल की समस्या के साथ साथ दिमागी ( न्यूरो) समस्या से पीड़ित होने के कारण परिजनों ने जिला चिकित्सालय गाजीपुर मे भर्ती कराया था। जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान मरीज की हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने बीएचयू वाराणसी रेफ़र किया और मरीज के तीमारदार संतोष कुमार गुप्ता को निशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (ए.एल.एस) को काल करने को कहा I केस पंजीकृत होते ही एएलएस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रूपनारायण शुक्ला और चालक सुनील यादव मौके पर पहुचे ।
रास्ते मे मरीज को ऑक्सीजन व मल्टी पैरा मॉनिटर सुविधा देते हुए एएलएस के ईएमटी रूप नारायण शुक्ला ने अपनी कुशलता और सूझबूझ से और चालक सुनील यादव की तत्परता से क्विक रिस्पांस करते हुए मरीज को बीएचयू वाराणसी में भर्ती करवाया। जिससे मरीज का सही समय पर ईलाज होने के कारण जान बच गई। इस पहल के लिए मरीज के परिजनों ने प्रदेश की योगी सरकार को निशुल्क एडवांस लाइफ सप्पोर्ट सुविधा के लिए धन्यवाद किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers