हर रविवार डेंगू पर वार जौनपुर है तैयार"

By: Mohd Haroon
Sep 02, 2024
39

जौनपुर  : "हर रविवार डेंगू पर वार जौनपुर है तैयार" कार्यक्रम के के तहत आम आदमी पार्टी का जागरूकता प्रचार वाहन आज खरका तिराहा, इन्दरा कालोनी ,लाइन बाजार, हुसेनाबाद, न्यू कालोनी के आस पास होता हुआ कलेक्ट्रेट तिराहा व दिवानी तिराहा तक घर-घर जाकर लोगों को हर रविवार 10 हफ्ते 10:00 बजे 10 मिनट कार्यक्रम से जोड़ने की अपील की । कार्यक्रम संयोजक प्रदीप मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए आम जनमानस से अपील की की डेंगू का प्रचार वाहन जब आपके मोहल्ले में जाए तो आप प्रचार वाहन के साथ अपनी सेल्फी ले और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम आदि के द्वारा लोगों से अपील करें की लोग बढ़ चढ़कर इस अभियान से जुड़े और डेंगू क्यों हराने में अपना योगदान दें। जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा जी ने जौनपुर वासियों से अपील की है कि यह एक सामाजिक कार्य है आप किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हो किसी भी विचारधारा के मानने वाले हो लेकिन अपने जनपद से डेंगू को हराने के लिए आम आदमी पार्टी के इस अभियान से जुड़े हम आप सभी के आभारी रहेंगे। मुरली मनोहर ने बताया  कि आम आदमी पार्टी का डेमो के खिलाफ चलाए जा रहा महा अभियान जौनपुर नगर पालिका के सभी 39 वार्डों में चलाया जाएगा। 



Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?