To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
शोषण विहीन व भयमुक्त समाज देश में स्थापित हो- एस.सी. मिश्रा
नवी मुंबई : सर्वधर्मीय विकास मंच की ओर से वाशी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में इस बार भी देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण फिल्म अभिनेता व उत्तर भारतीय नेता एस. सी.मिश्रा के हाथों किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि हम सभी जिम्मेदार एवं जागरूक देशवासियों का प्रयास होना चाहिए कि शोषण विहीन और भयमुक्त समाज हमारे देश में स्थापित हो सके, तभी जिन वीरों ने देश के लिए अपनी आहुति दी है उनके सपने साकार हो सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम से जागृत करना बहुत जरूरी है तभी देश सशक्त व विकास की राह में प्रगति कर सकेगा।
इस अवसर पर अपना दल के महाराष्ट्र प्रभारी व सरदार वल्लभभाई पटेल संस्था के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने कहा कि देश को आजादी तो मिल गई लेकिन उसके बाद क्या? उस समय देश के लिए यह सबसे अहम सवाल खड़ा हो गया था। यह विनोबा भावे का ही अथक प्रयास था कि 4 मई 1951 को भूमि सुधार आंदोलन की वजह से भ्रमित हुए किसानों को न्याय मिल सका। वरना देश कई टुकड़ों में बट गया होता। श्री वर्मा ने आगे कहा कि आज की पीढ़ी को गुलामी क्या है? यह समझना बहुत जरूरी है क्योंकि उन्होंने तो हमेशा आजादी में ही सांस ली है।
इस अवसर पर सर्वधर्मीय विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष मेघनाथ भगत, पुलिस उपनिरीक्षक विलास बोरनारे, वाशी विभाग के शाखा प्रमुख(उद्धव गट)दिलीप चरवड़, वरिष्ठ समाज सेवक जितेंद्र मिश्रा, जनकल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रोफेसर संदीप रेड्डी, इंपीरियल ग्रुप के प्रबंध निदेशक जिनिश गौतम, पत्रकार रमाकांत पांडे, अपना दल नवी मुंबई अध्यक्ष आशीष गोस्वामी, जेकेएसएस के नवी मुंबई उपाध्यक्ष जफर अहमद, समाज सेवक भागवत वासु व तेजोम भगत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कवि त्रिलोचन सिंह अरोरा व कवियत्री मंजू गुप्ता ने देशभक्ति की रचनाएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी वहीं शिखर संस्था के नन्हे बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनाकर तथा नृत्य के माध्यम से खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर जनकल्याण सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, लालजी शर्मा, महासचिव सुरेंद्र सरोज, विनोद राम, शिखर संस्था के संचालक सचिन पाल, पूजा पाल, प्रकाश शिंदे, रविकांत नायक, प्रकाश कोटीयान, हरीश वाघ, शेखर निकम, अरुण रक्षे, उत्तम दास, प्रदीप कुमार, हलधर, निरंजन धरामी, नकुल गामी व संतोष उपाध्याय उपस्थित थे।कार्यक्रम का सूत्र संचालन वरिष्ठ पत्रकार व नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मृति संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष विनोद प्रधान ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers