मछली शहर सभासदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच ,नगर पंचायत अध्यक्ष के मनमानी रवैए के खिलाफ सौपा ज्ञापन

By: Mohd Haroon
Aug 12, 2024
359

जौनपुर : मछलीशहर नगर पंचायत के सभासदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल के मनमाने रवैये के खिलाफ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आज जिलाधिकारी महोदय के नाम एक ज्ञापन सौपा ,ज्ञापन देने वाले सभासदों का कहना है कि अध्यक्ष बगैर बोर्ड की बैठक के प्रशासन की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं जनता पर मनमाने टैक्स लगा रहे हैं। लगातार कर में बढ़ोतरी कर रहे हैं। जिससे मछली शहर क्षेत्र की जनता काफी त्रस्त हो चुकी है। इन्हीं सब बातों की शिकायत लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सोंपा गया है जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उक्त प्रकरण की जांच की जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल मछली शहर द्वारा शासन की मनसा के विपरीत मनमानी तरीके से बोर्ड की अनदेखी करके नागरिकों के मूलभूत सुविधा का ध्यान न देकर चुनावी रंजीस के तहत नगरवासियों को परेशान करने व उनका तरह-तरह से उत्पीड़न कर रहे हैं उन्होंने बताया कि सफाई प्रकाश ,पेयजल की नियमित व्यवस्था उन जगहों पर नहीं हो रही है जहां इनको लग रहा है कि इस क्षेत्र के लोगों ने इनको वोट नहीं दिया है ,प्रत्येक आपूर्ति करने वाले व्यक्ति ,ठेकेदार आदि से 25 से 50% तक कमीशन मांगा जाता है ,ना देने पर उनका पेमेंट रोक दिया जाता है, उन्होंने आगे बताया कि किस मद में कितना पैसा आया और कहां पर खर्च हुआ इसकी जानकारी बोर्ड सदस्यों द्वारा मांगने पर नहीं दी जा रही है, अभी तक बजट नहीं पेश किया गया और बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई जा रही। मछली शहर द्वारा सरकारी पैसे पर अपने निजी वाहन में अपने लोगो रिस्तेदारो की गाड़ी में पेट्रोल/ डीजल भरवा कर व अपने निजी फैक्ट्री में भी सरकारी तेल के मद का पैसा भेजा जा रहा है ,कोई भी प्रस्ताव अधिनियम 1916 के तहत नहीं किया जा रहा है ,मनमाने तरीके से सिग्नेचर कर करके किसी भी प्रस्ताव को पास कर दिया जा रहा है जबकि दो तिहाई लोगों का हस्ताक्षर होना जरूरी है उन्होंने आगे कहा कि हॉस्पिटल ,क्लीनिक व मैरिज हॉल पर 25 अगस्त 2023 में प्रस्ताव संख्या 5 के तहत भवन निर्माण मानचित्र पर टैक्स परिवर्तन करवा लिया गया है, इस मौके पर मुख्य रूप से श्रीमती गीतांजलि, वीरेंद्र कुमार मौर्य, गीता देवी ,जुबेर अहमद, रेशमा परवीन ,मोनिका, जिया मोहम्मद आदि सभासद मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?