हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन

By: Vivek kumar singh
Aug 09, 2024
458

जमानियां/गाजीपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेजर्स के संयुक्त तत्वाधान में जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में आज दिनांक 09 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो श्रीनिवास सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अगली कडी़ में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डां सुनील कुमार चौधरी असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास ने इस विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया तदुपरांत बच्चों को काकोरी घटना पर आधारित फिल्म दिखाई गई। आगे की कडी़ में डां अमित कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से देश भर में 'हर घर तिरंगा अभियान'अभियान शुरू होगा और भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि हम अपनी परम्पराओं और आजादी के महत्व को आने वाली पीढियो तक प्रेषित करें।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयंसेवकों से अपील की कि आज से ही समस्त शिक्षार्थी अपने घरों दफ्तर पर तिरंगा फहराने और सोशल मीडिया एकाउंट की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में अपनी फोटो के साथ तिरंगे को भी फोटो लगाने की अपील की आगे उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. वहीं आज 9 अगस्त 2024 से 'काकोरी ट्रेन एक्शन' की 100वीं वर्षगांठ का शुभारंभ हो गया है इसका उद्देश्य वर्तमान और भावी पीढ़ी को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के जरिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के निलेश कुमार, बिपिन कुमार,पप्पू कुमार विजय पांडे अनिमेष पांडे रजत शीपू कुमार अरमान आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन डां अभिषेक तिवारी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन डां अमित कुमार ने किया।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?