एम.ए.समाजशास्त्र एवं बी.ए.गृहविज्ञान विषयों में प्रवेश शुरू

By: Vivek kumar singh
Aug 08, 2024
36

जमानियां/गाजीपुर  : स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश समिति की बैठक प्राचार्य प्रो.श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में हुई। प्राचार्य ने बताया कि इसी सत्र से गृहविज्ञान एवं समाजशास्त्र विषयों में संबद्धता प्राप्त हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्नातक गृहविज्ञान में प्रवेश के इच्छुक शिक्षार्थी प्रवेश प्रभारी  इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह से एवं परास्नातक समाजशास्त्र में प्रवेश हेतु विषय के प्राध्यापक डॉ.रविंद्र कुमार मिश्र एवं डॉ.अरुण कुमार सिंह एवं पटल सहायक मनोज कुमार सिंह से संपर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें।बैठक प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री प्रो. अरुण कुमार प्रदीप कुमार सिंह कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?