तारीख़ी जुलूस-ए-चादर व तरही नज़्म ख़वानी का मुज़ाहिरा

By: Mohd Haroon
Aug 06, 2024
53

जौनपुर : अन्जुमन रहमानियां कलां मोहल्ला अरज़न बड़ी मस्जिद के ज़ेरे एहतमाम तारीख़ी जुलूस-ए-चादर व तरही नज़्म ख़वानी के मुज़ाहिरे का आयोजन हुआ जिसमें शहर के फन सिपाहगरि के अखाड़े व नात ख़्वां अन्जुमनों ने शिरकत किया जुलूस को शाही जामा मस्जिद (बड़ी मस्जिद) के पूर्वी गेट पर मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जनाब अनवारूल हक़ गूडडू, जनाब कमालुद्दीन अन्सारी नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी वार्ड के सभासद जनाब शाहनवाज़ मंज़ूर,अन्सार इदरिसी,अज़ीज़ फरीदी, लल्ला आदि लोगों ने हरा झण्डा दिखाया और जुलूस अपने क़दीम रास्तों पर चलने लगा अखाड़ा रसूलिया बलुआघाट कलीम उस्ताद और अखाड़ा रज्जब उस्ताद मार्फत मुख्तार उस्ताद मख़दूम शाह अढ़न अपने फन का मुज़ाहिरा करते ईशा ताज बाबा के रौज़े से होता हुआ खिन्नी बाबा पहुंच कर जलसे में तब्दील हो गया जिसमें शहर की अन्जुमनों ने मिसराह तरह " सीरते महबूबे दावर रहनुमा होती गई " पर 18 अन्जुमनों में सारी रात मुक़ाबला हुआ मेहमान मरकज़ी सीरत कमेटी सदर शौकत अली मुन्ना राजा साहब, अब्दुल्ला कलीम एडवोकेट, शाहनवाज़ सभासद,अकरम अन्सारी, निसार राईनी,फिरोज़ अहमद मुन्ने आदि रहे वहीं मुक़ाबले में अन्जुमन गुलामाने मुस्तफा इन्दरा मार्केट ओलंदगंज ने असीम मछली शहरी का कलाम पढ़ कर पहला ईनाम हासिल किया अन्जुमन हैदरिया मुल्ला टोला ने आफताब जौनपुरी का कलाम पढ़ कर दूसरा ईनाम हासिल किया तीसरी पोज़िशन में अन्जुमन इदरीसिया रौज़ा अरज़न, अन्जुमन सुब्हानिया शीराज़े हिन्द दीवान शाह कबीर ताड़तला बराबर नम्बर पाया कुर्रा अंदाज़ी में तीसरा ईनाम अन्जुमन इदरीसिया रौज़ा अरज़न ने असीम मछली शहरी का कलाम पढ़ कर हासिल किया चौथा ईनाम अन्जुमन सुब्हानिया शीराज़े हिन्द दीवान शाह कबीर ताड़तला ने हासिल पांचवा ईनाम अन्जुमन मोहम्मदिया सिपाह ने अकरम जौनपुरी का कलाम पढ़ कर हासिल किया मुख्य रूप से क़मर जौनपुरी,गुलरेज़ अहमद, आफताब कुरैशी, शाहिद वसीम, तबरेज़ निज़मी शमशाद कुरैशी, अदनान सिद्दीकी़, शकील मंसूरी,ताजुद्दीन अन्सारी आदि रहे जनरल सेक्रेटरी वसीम इदरिसी साहब ने आए हुए सभी लोगों शुक्रिया अदा किया ।प्रोग्राम संचालन मास्टर शमीम, कमालुद्दीन अंसारी,यामीन सिद्दीक़ी साहब ने किया


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?