To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 30 जुलाई मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। इसी संदर्भ में आप पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों द्वारा जोरदार प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त कार्यक्रम जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रभारी कैलाश पटेल द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव विनोद प्रजापति द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी की तरफ से शामिल हुए जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, जिला सचिव एडवोकेट शैलेंद्र यादव, निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ सुषमा मिश्रा, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष मौर्या, cyss पूर्व जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा, वी. स. अध्यक्ष शिवजी मिश्रा, यूथ विंग प्रदेश सचिव बबलू गुप्ता, अनिल यादव, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जयप्रकाश चौहान, इस्लाम खान, जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, दिनेश सिंह, राम यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य शशिधर चौहान, जिला उपाध्यक्ष रिजवान अहमद, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला सदस्य मो. शमीम, सदस्य श्याम लाल पटेल, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमर बहादुर, सुजीत यादव, अनिल यादव, मनीष प्रजापति, अजीत यादव, जियालाल यादव, अखिलेश यादव, राजेंद्र गौतम, यूथ विंग जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, धीरज कुमार, बृजेश कुमार, आशीष कुमार, कमलेश गिरी, संजय पाल, सुभाष मौर्य, लाल मणि गौतम, रामकुमार बिंद, बसंत लाल गौतम, साजिद कुरैशी, इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए।उक्त कार्यक्रम की जानकारी पार्टी के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।
जिला प्रभारी कैलाश पटेल ने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से मांग हैं कि इस प्रकरण में न्याय हों और केजरीवाल जी की अवैध गिरफ्तारी को तुरंत ख़ारिज करके उन्हें ससम्मान रिहा किया जाये और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें ईलाज की मुक़्क़मल व्यवस्था दी जायें। साथ ही आम आदमी पार्टी मांग करती हैं कि संवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग बंद हों।
जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अरविंद केजरीवाल जी की लोकप्रियता से परेशान होकर उनको और आम आदमी पार्टी को ख़त्म करने की कोशिश में जुटी भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करतें हुए अरविंद केजरीवाल जी को जेल के अंदर भी प्रताड़ित कर रहें हैं, उनको शुगर हैं, और केजरीवाल जी को सही ईलाज नहीं दिया जा रहा हैं, जबकि उनका शुगर लेवल कई बार 50 तक चला जा रहा हैं जो कि जानलेवा हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers