सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या

By: Mohd Haroon
Jul 31, 2024
405

जौनपुर : सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गाँव में लबे रोड़ पर मंगलवार की शाम बदमाशों ने अब्दुल्ला पुत्र एजाज़ की दिनदहाड़े हत्या कर हत्यारे फरार हो गयें। सूचना पाते ही पुलिस बल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गयी। अभी कुछ महीने पहले ही बदमाशों ने अब्दुल्ला के पिता ऐजाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दिया था। बताया गया है कि अब्दुल्ला दोपहर बाद कयार चौराहे पर सामान लेकर चला था कि पीछे लगे बदमाशों ने अब्दुल्ला पर ताबड़तोड गोलियां बरसा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोलियों की तडतडाहट आस पास एवं चौराहे पर अफरातफरी मच गयी स्थानीय लोगों ने दूकान बंद कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुचते ही भारी संख्या में भीड जमा हो गयी। पिता पुत्र दोनों की हत्या से परिवार में गम का माहौल बना हुआ है पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा है। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला के हत्यारों की पहचान हो गयी है आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?