पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

By: Vivek kumar singh
Jul 30, 2024
271

जमानियां/गाजीपुर : थाना जमानियाँ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 207/2024 धारा 303(2) व मु0अ0सं0 208/2024 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्त को 02 अदद मोटर साईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जमानियाँ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.07.2024 को समय करीब 02:25 बजे बलुआ घाट से विधि का उंघन करने वाले बालकों के पास से मुकदमा मु0अ0सं0 207/2024 धारा 303(2) व मु0अ0सं0 208/2024 धारा 303(2) बीएनएस मे चोरी गयी मोटर साईकिल को बरामद किया गया तथा गिरफ्तारशुदा बाल अपचारी के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता– 02 नफर बाल अपचारी ।

आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0 207/2024 धारा 303(2), 317(2) BNS थाना जमानियाँ गाजीपुर।

2. मु0अ0सं0 208/2024 धारा 303(2) ,317(2) BNS थाना जमानियाँ गाजीपुर।

बरामदगी का विवरण

1. मु0अ0सं0 207/2024 धारा 303(2), 317(2) BNS थाना जमानियाँ गाजीपुर में चोरी गयी मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर वाहन संख्या BR 24 H 8631 चेचिस न0 MD2DSPAZZSPL26903 एवं इंजन नं0- JBUBSL73611 बरामद।

2. मु0अ0सं0 208/2024 धारा 303(2) ,317(2) BNS थाना जमानियाँ गाजीपुर में चोरी गयी मोटर साइकिल TVS SPORT BLACK COLOR चेसिस नम्बर MD625CK22R3A800132 बरामद। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 

1. उ0नि0 रामकुमार दूबे थाना जमानियां गाजीपुर।

2. उ0नि0 लल्लन राम बिन्द थाना जमानियाँ गाजीपुर। 

3. का0 प्रदीप कुमार पाण्डेय थाना जमानियां गाजीपुर।

4. का0 शिवशंकर यादव थाना जमानियां गाजीपुर।

5. का0 अनूप राय थाना जमानियां गाजीपुर।

6. का0 मनोज दूबे थाना जमानियां गाजीपुर।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?