संविधान मान स्तंभ दिवस की भव्य तैयारी हेतु सपा की बैठक संपन्न

By: Mohd Haroon
Jul 26, 2024
264

आरक्षण, जातीय जनगणना पीडीए समाज का अधिकार:- राकेश मौर्य 

जौनपुर : संविधान मान स्तंभ दिवस आगामी दिनों में अल्फस्टीनगंज स्थित ज़िला कार्यालय पर भव्य रूप से मनाने हेतु सपा की महत्वपूर्ण बैठक आज दिन में 11 बजे मंगलम लॉन मियांपुर में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि संविधान, आरक्षण बचाने हेतु तथा जातीय जनगणना कराने के लिए पीडीए समाज के उत्थान के लिए महाराजा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, डा.राममनोहर लोहिया और श्रद्धेय नेताजी के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से संविधान मान स्तंभ दिवस आगामी दिनों में भव्य रूप से मनाया जायेगा।उन्होंने संविधान और आरक्षण को लेकर गांव गांव जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया।

पूर्व मंत्री श्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि पीडीए समाज में शिक्षा की अलख जगाने का काम महाराजा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने किया था तथा आरक्षण देने का काम छत्रपति शाहूजी महाराज ने आज ही के दिन किया था।आरक्षण को कानूनी रूप देकर पीडीए समाज का भविष्य बनाने का काम बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर ने किया और इसे धरातल पर उतारने के लिए डा. लोहिया और श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव का योगदान अविस्मरणीय है।

आज पीडीए समाज के हित में नौकरी और आरक्षण बचाने तथा संविधान के मान सम्मान के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दृढ़ संकल्प का परिणाम है की उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा के रथ को रोक कर संविधान बचाने का काम किया।आज इस बैठक के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करते हैं की देश के सरकारी संस्थानों में, विद्यालयों में राष्ट्रगान के बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया जाए।

पूर्व सांसद और केराकत के विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि आरक्षण लागू होने के बाद भी वर्तमान सरकार पिछड़े दलित आदिवासी समाज को सम्पूर्ण आरक्षण देने का काम नही कर रही।यही कारण है कि रिक्त पदों पर नियुक्तियां या नए रोज़गार के अवसर प्रदान नहीं किए जा रहे हैं।

बैठक को पूर्व विधायक राजनारायण बिंद, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष ज़िला पंचायत राजबहादुर यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, श्याम बहादुर पाल, बरसातू राम सरोज एडवोकेट, सोचनराम विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया।उक्त अवसर पर वरिष्ठ नेता राजनाथ यादव,  ज़िला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, सुश्री पूनम मौर्य, डा. सरफराज़, इरशाद मंसूरी, राजेश यादव, वीरेंद्र यादव, सुशील दुबे, मिथिलेश यादव, राम अकबाल यादव, अमित गौतम, डा. अमित यादव, श्रवण जायसवाल, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, नैपाल यादव, हवलदार चौधरी, हरिश्चंद्र प्रभाकर, आनंद गुप्ता, अशोक नायक, गुड्डू सोनकर, सोनी यादव, ऋषि यादव, डा. जंगबहादुर यादव, चंद्रशेखर यादव, लकी त्रिपाठी, रजनीश मिश्रा, कृष्णा यादव सभासद, संदीप यादव, विजय सिंह बागी, सोहैल अंसारी एडवोकेट, अरविंद यादव, अजय श्रीवास्तव, रवि यादव, अरविंद सोनकर, मंजय कन्नौजिया, संजय राजभर एडवोकेट, धर्मेंद्र सोनकर, अभिषेक यादव, रमाशंकर यादव, राम अभिलाष यादव, श्याम नारायण बिंद, त्रिभुवन यादव, केशव प्रताप यादव, उमेश गुप्ता, जमाल हाशमी, प्रमोद यादव ज़िला पंचायत सदस्य,  संदीप कुमार बिंद, विनोद कुमार सोनकर, मुकेश यादव, धीरज बिंद, डीपी यादव, सचिन यादव सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?