सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

By: Riyazul
Oct 07, 2018
377

जौनपुर 07 अक्टूबर 2018 
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में शनिवार देर सायं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ए.आर.टी.ओ. यू.बी. सिंह ने बिन्दुवार एजेण्डा प्रस्तुत किया जिसमें जनपद के दुर्घटना मूल्य क्षेत्र चिन्हान्कन एवं सुधारात्मक कार्यवाही, प्रत्येक विद्यालय में सड़क सुरक्षा हेतु एक नोडल टीचर नामित करने के संबंध में, विद्यालय के वाहनों में विद्यार्थियों की सुरक्षा परिवहन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुपालन, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रमुख चौराहों/तिराहों के आस पास अतिक्रमण हटवाने, राजमार्गों पर स्कूल कालेज संस्थान, चौराहे एवं अन्य भीड़-भाड़ के स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाना, चालको के प्रशिक्षण हेतु ’’रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर के निर्माण हेतु सरकारी भूमि की आवश्यकता, चालकों के टेस्ट हेतु ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक एवं वाहनों की स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु इंस्पेशल एवं सर्टिफिकेशन सेंटर की स्थापना सरकारी भूमि की आवश्यकता, सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में, सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु कृत कार्यवाही की समीक्षा, सड़क दुर्घटनाओं घायलों एवं मृत व्यक्तियों को सहायता हेतु वर्तमान योजनाएं, राजमार्ग एवं अन्य महत्वपूर्ण मार्गों के डिजाइन हेतु सड़क सुरक्षा की न्यूनतम मापदंडों का समावेश हेतु सुझाव प्रदान करना आदि पर समीक्षा की गई। 
 जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल एवं कॉलेज की बसों का फिटनेस, कलर आदि की जांच कराई जाए। उन्होंने बीएससी को निर्देशित किया कि स्कूल में लगे छोटी वाहनों की जांच कराई जाए। 
 बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहर अनिल कुमार पाण्डेय, बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह, बस यूनियन के अध्यक्ष दिनेश सिंह, स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारी, न्यू इण्डिया इन्शोरेन्श के मैनेजर, राकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रामअचल आदि उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?