चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 18, 2024
239

गोंडा :  जिले के मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे से पटरी से उतर गए। यह ट्रेन गोरखपुर जा रही थी, इसी दौरान बीच में हादसा हो गया।

फिलहाल, रेल हादसे की वजह से गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को जाने से फिलहाल रोक दिया गया है।

ऐसे में वैशाली सुपरफास्ट, बिहार संपर्क क्रांति और सत्याग्रह ट्रेन को अभी बस्ती- गोंडा से होकर लखनऊ जाने पर रोक लगा दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रैक के साफ होने के बाद ही इस पर रेल चलेगी। रेलवे ने लखनऊ 8957409292 और गोंडा में 8957400965 रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।इसके अलावा 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। जबकि,15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। सूत्र


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?