पांचवी मोहर्रम पर जंजीरी मातम करते ईमाम हुसैन के मानने वाले लोग

By: Shakir Ansari
Jul 13, 2024
85

चंदौली। 5 मोहर्रम को जाफरी स्ट्रीट दुल्हीपुर में निकला दुलदुल का जुलुस जिसमे जिसमे हजारों की संख्या में सर्व समाज के श्रद्धालु पहुंचे और अपनी अपनी मन्नत उतारी और फिर मन्नत मांगी इस जुलूस की खासियत ये होती है की हजारों की संख्या में हिन्दू समाज की बहु बिटिया महिलाए आती है और दुलदूल के नीचे से अपने अपने बच्चो को पार करती है मान्यता है की बच्चो को किसी भी तरह को कोई भी गंभीर से गंभीर बीमारी होती है तो वो दिल से दुलदुल के सामने प्रार्थना करने से नही होती
अंजुमन सज्जादिया असगरिया और अंजुमन जफरिया जाफरी स्ट्रीट की ने नौहा पढ़ा और मातम किया फजल अब्बास जाफरी साहब ने अपने पुत्र शेमू जी के साथ कदीमी नौहे से जुलुस की शुरुवात की ... अब आया है दुलदुल.....
सैकड़ों की संख्या में अंजुमन के मेंबरों ने जंजीर का मातम कर के हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को खेराजे अकीदत पेश की
खादिम ए आजादारी राहिब जाफरी ने बताया की ये जुलूस 200 सालो से भी पुराना है इस जुलूस की परम्परा आज भी अपने बुजुर्गो के दिखाए रास्ते पे है हम सभी जाफरी स्ट्रीट के बाशिंदे आए हुवे तमाम श्रद्धालु का स्वागत करते है और पानी और शरबत चाय की सबील लगा कर सब का ख्याल करते है


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?