दीघा डिवीजन में नवी मुंबई महानगरपालिका की शहरव्यापी कार्रवाई, लेकिन अधिकारी सो रहे हैं.

By: Surendra
Jul 01, 2024
214

दीघा वार्ड में कारवाही के लिए राहुल गेठे को इसके आदेश का इंतजार। 

नवी मुंबई :   मनपा आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे के आदेशानुसार अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त डॉ. राहुल गेठे के नियंत्रण में नवी मुंबई शहर में बार, होटल, पब, हुक्का पार्लरों के अनधिकृत निर्माण पर पूरी रात कार्रवाई चल रही है। .हालांकि दीघा वार्ड कार्यालय के अंतर्गत कोई कार्रवाई नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। , होटल रॉयल पार्क* ने अपना नाम बदल लिया है और बाहर सीमांत स्थान पर रोशनी बिखेर रहा है।  तो फुटपाथ तोड़कर

 बाहर अनाधिकृत गेट भी लगा दिया गया है। श्री कृष्णा होटल ने छत पर शेड लगाकर अनौपचारिक रूप से कारोबार शुरू कर दिया है।  जबकि पूरे ईश्वरनगर में अनौपचारिक चीनी कोने और बिरयानी की दुकानें हैं। शाम के वक्त यहां पर सड़क पर फेरीवालों और ऑटो रिक्शा की वजह से ट्राफिक जाम की समस्या अधिक हो चुकी है।   (बिजनेस लाइसेंस नहीं लेकिन रोड टच हाउस में बनी आधी दुकान), *विष्णुनगर रोड, दीघा बाबा मंदिर *दुत्रपा*, पूर्व नगरसेवक नवीन गावते के कार्यालय के सामने 2 मंजिला कोंकण किनारा होटल अनाधिकृत रूप से चल रहा है। 

अभी चर्चा चल रही है कि अतिक्रमण पदाधिकारी राहुल गेठे को लीपापोती कर दी गई है, क्योंकि दीघा डिवीजन के सहायक आयुक्त डॉ. कैलाश गायकवाड़ ने इसकी जानकारी नहीं दी।  दिलचस्प बात यह है कि मंडल का अतिरिक्त प्रभार सहायक आयुक्त डॉ. कैलास गायकवाड़ को दिया गया है।  लेकिन इसके दीघा डिवीजन में ही बिना लाइसेंस और अनाधिकृत होटल धड़ल्ले से चल रहे हैं.  *यूं तो शहर में पूरी रात ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन दीघा डिवीजन में ऐसा लगता है कि नगर पालिका ने ऑपरेशन में खुद को मूर्ख बना लिया है.*


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?