हूगल्स इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग फायर सर्विस ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू

By: Mohd Haroon
Jun 14, 2024
532

जौनपुर : बीती रात नगर कोतवाली क्षेत्र के हूगल्स इन्डस्ट्रीज इलेक्ट्रॉनिक सामान की थोक दुकान, सिपाह क्रासिंग के पास आग लग गयी इसकी सूचना फायर सर्विस अग्निशमन अधिकारी आनन्द प्रताप सिंह मय यूनिट के सहित प्रस्थान हुए तथा अतिशीघ्र घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल की भयावहता देखकर दूसरी टीम और गाडियां मंगाई गयी मुख्य अग्निशमन अधिकारी जौनपुर भी घटनास्थल पर पहुंच गए मकान मालिक की मौजूदगी में शटर के लाक को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था तब तक दुकानदार भी चाभी लेकर आ गया तत्पश्चात लाक खुलवाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जौनपुर के निर्देशन में आग को अन्दर घुस कर बुझाना प्रारंभ किया गया तथा लगभग 02 घण्टे तक अथक प्रयास करके आग पर काबू पाया गया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?