एक दर्जन से ज्यादा बूथों का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

By: Shakir Ansari
May 22, 2024
46

चंदौली : सतपोखरी ग्राम सभा व पंचायत भवन का प्रेक्षक में किया निरीक्षण आपको बता दे की बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल दुलहीपुर ग्राम सभा बूथ पर गंदगी देख तत्काल साफ सफाई करने का दिया निर्देश दिया गया। लोक सभा चुनाव के प्रेक्षक सिंधु बी रुपेश ने मंगलवार को पीडीडीयू नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथ, चेक पोस्ट वेब कास्टिंग,निर्वाचन कार्यालय और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

भीषण गर्मी को देखते हुए वोट देने वाले मतदाताओं के लिए छाव के लिए छाया, पे जल की व्यवस्थाओं के साथ ही साफ सफाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए,चुनाव प्रेषक सिंधु बी रुपेश ने सुबह नौ बजे से ही पूरे इलाके में भ्रमण कर रही है। चंदासी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया उसके बाद बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल दुलहीपुर पहुंचीं। वहीं पर  गंदगी देखकर उसे तत्काल सफाई करनें का निर्देश दिया। वहां से उन्होंने पंचायत भवन सतपोखरी व दुलहीपुर पहुंचकर वहां के मतदान केंद्र का निरिक्षण किया।

मतदान केंद्रों पर छांव, शौचालय,पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था का जायजा लिया। प्रेक्षक सिंधु बी रुपेश, उपजिलाधिकारी विराग पाण्डेय,मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह,अमित सिंह, एसआई खुशबू यादव, प्रहलाद यादव, सतपोखरी ग्राम प्रधान हमीदुल्ला अंसारी लेखपाल सतपोखरी सलमान, दुलहीपुर  लेखपाल संजीव कुमार यादव के साथ ही पुलिस बल भी मौजूद रही।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?