पुलिस ने दस हजार का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

By: Riyazul
Sep 23, 2018
382

जौनपुर :शाहगंज गुरुवार की देर शाम कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। कई दिनो से फरार चल रहे गैंगेस्टर दस हजार का इनामिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार की देर शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक वांछित अपराधी नगर के रोडवेज पर किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है।मुखबिर से सूचना मिलने पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमारपांडेय एवं संदीप कुमार सिंह की टीम ने रोडवेज पर घेरे बन्दी करके उक्त इनामिया को गिरफ्तार कर लिया गया।इस सम्बंध में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया की पकड़ा गया दस हजार का इनामी रंजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री राम निवासी ग्राम कोहंडा थाना शाहगंज के खिलाफ कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज है।जिसे कोतवाली पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?