To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सातत्यपूर्ण नौवहन : आव्हान व उपलब्धीब' से कार्यतत्पर रहे जनजागृती का संदेश
नवी मुंबई : ६१ वि राष्ट्रीय सागरी दिन पर (नॅशनल मेरीटाईम डे) समुद्री सप्ताह ( मर्चंट नेव्ही वीक) देश भर मे उत्साह से मानाया गया. देशकी तिसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था होणे पर मार्गक्रमण कर राष्ट्र कल्याण के प्रति एक सन्मान गर्व का विषय बन रही हे .सशक्त लोकतंत्र मे अनेक देश भारत से व्यापारी धोरण करणे उत्सुक हे . इस दृष्टी से सागरी व्यापार क्षेत्र मे सभी का योगदान रहे इस उद्देश से वेस्ट बंगाल प्रदेश सिफेरर्स अँड डॉकर्स युनियन ऑफ इंडिया के तरफ से ०५ एप्रिल को कलकत्ता ४३ मरीना क्लब के सभागृह मे विविध उपक्रम कर नॅशनल मेरीटाईम डे कार्यक्रम उत्साह से मानाया गया.
SADU इंडिया की अध्यक्षता मे छत्रपती शिवाजी महाराज भारतीय नौदलाचे जनक उनके प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन कर प्रमुख
अतिथी गण के हाथो से नये उमंग नये उत्साह से दिप प्रजवलीत कर नयी उमीद नये जोश के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ जय हिंद ,जय शिव छत्रपती, जय नाविक की घोषणा कर किया गया.
प्रास्ताविक सुरोवजित राय ने कर व्यासपीठ के अतिथी मान्यवरो का संघटने की ओर से उत्तरीय अर्पण कर सन्मान सत्कार किया. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी असोसिएशन ऑफ शिपिंग इंटरेस्ट इन कलकत्ता अध्यक्ष अशोक जानकीराम जी को लाईफ टाईम अच्यूमेंट अवॉर्ड देकर सन्मानित किया गया. कार्यक्रम उपस्थित सिफेरर्स व डॉकर्स मे कार्य करणे वाले सदस्य को ट शिर्ट्स, उत्तरीय दे कर प्रोत्साहित किया गया.
नाविक क्षेत्र मे देश, विदेशी ध्येय धोरण, कामगार कानून पर बदलावं पर सल्ला मसलत कर जनजागृती, सूचना ,मार्गदर्शन करते हुए एक संघ हो कर एक आवाज बन कर सिफेरर्स अँड डॉकर्स युनियन ऑफ इंडिया संघटना हमेशा कार्यरत रहणे का संकल्प रखती हे ऐसे प्रतिपादन sadu इंडिया के तरफ से किया गया.इस कार्यक्रम मे सिफेरर्स अँड डॉकर्स युनियन ऑफ इंडिया अध्यक्ष नितीन (बंटी)लाड, जनरल सेक्रेटरी सुनील गाडेकर , असो. ऑफ शिपिंग इंटरेस्ट कलकत्ता अशोक जानकीराम, कॅप्टन विकी श्रीवास्तव,
एड.ऋषिकेश लाड ओर आदी मान्यवर उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का आयोजन कलकत्ता राज्याचे संघटन अध्यक्ष व पदाधिकारी सुवजित राय , मो. वसीम अन्वर ,मो. शर्गील हमीद ओर sadu इंडिया के टीम ने विशेष नियोजन कर सफल किया.
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers