खत्म कुरान की तराबीह मुक्कमल, हुआ महफिल का आयोजन

By: Mohd Haroon
Mar 27, 2024
279

जौनपुर  : शहर के मोहल्ला अहमद खा मंडी में स्थित नूर मस्जिद में आज 15 रोजे के मौके पर एक कलाम पाक को पूरा मुक्कमल हाफिज मोo कैफ खान ने किया,इस मौके पर एक महफिल का भी आयोजन हुआ जिसका संचालन डॉ रजी अहमद ने किया,मौके पर विशेष अतिथि के रूप में आए हुए हाफिज शारिब शैख आजमी ने कहा कि कुरान एक आसमानी किताब है जिसको सुनने से सवाब मिलता है लेकिन इसको समझने की ज्यादा जरूरत है,हम सब को शरीयत का पाबंद होना चाहिए तब ही कुरान का हक़ अदा होगा, हर बुराई से बचना ही सच्चे मुसलमान की पहचान है।आखिर में मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआ की गई ।इस मौके पर मुख्य रूप से मिस्टर रियाजुल खान,वसी अहमद,शैफुल इस्लाम,वकील अहमद,नौशाद,सेराज अहमद,महबूब आलम खान,अख्तर अली,बेलाल अहमद,मुमताज अंसारी,अफजाल जिलानी,फइम खान,शयान वाहिद लकी,मुस्ताक अहमद अब्बासी,सरफुद्दीन अंसारी,अनीस अंसारी सहित आबिद,आजम,आतिफ आदि सहित नूर मस्जिद मंडी अहमद खां के तमाम लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?