एटीएम बना ही नहीं खाते से निकाल गये 40 हजार

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 16, 2018
333

उत्तर प्रदेश: जौनपुर जफराबाद  क्षेत्र के जिया पट्टी गोडाखास गांव निवासी एक महिला का बैंक से एटीएम नहीं है बावजूद इसके उसके खाते से कई किस्त में 40 हजार रुपये जालसाजों ने निकाल लिए। महिला के खाते से यह रकम 15 सितंबर 2017 से अब तक कई किस्तों में एटीएम से निकाले गए हैं। जानकारी होने पर महिला ने इसकी शिकायत प्रधान से की। प्रधान महिला को लेकर बैंक पहुंच गए। जांच करने के बाद पता चला कि एटीएम के जरिए महिला के खाते से धन निकाला गया है। जबकि की महिला ने एटीएम कार्ड बनवाया ही नहीं है।

जिया पट्टी गोडाखास गांव निवासी भगवंती देवी का जफराबाद स्थित यूनियन बैंक में खाता है। शनिवार को भगवंती ने अपना पासबुक प्रिंट कराने के लिए बैंक पहुंची। बैंक से पासबुक प्रिंट कराने के बाद पता चला कि उनके खाते से एटीएम के माध्यम से से दो-चार हजार करके 40 हजार निकाल लिया गया है। भगवंती पढ़ी-लिखी नहीं है। ऐसे में यूनियन बैंक की शाखा ने भगवंती को एटीएम कार्ड जारी नहीं किया था। अब सवाल यह उठता है कि जब भगवंती को एटीएम कार्ड जारी नहीं किया गया तो उसके खाते से एटीएम का प्रयोग कैसे किया गया। भगवंती ने इस बात की शिकायत ग्राम प्रधान घोड़ाखास नंदलाल से की। ग्राम प्रधान शनिवार को भगवंती के साथ मामले की शिकायत करने यूनियन बैंक शाखा जफराबाद पहुंच गए। मैनेजर संतोष कुमार मामले पर चर्चा की। शाखा प्रबंधक ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?