होली त्यौहार के मद्देनजर डीडीयू जंक्शन पर चलाया गया जागरूकता अभियान

By: Shakir Ansari
Mar 22, 2024
264

चंदौली : पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर  आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ डीडीयू के अधिकारी व स्टाफ एवं बिहार जीआरपी  के द्वारा डीडीयू  जंक्शन पर होली त्यौहार में अन्य प्रदेशों, दूर दराज से अपने घर आने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इसमें यात्रियों में आरपीएफ के प्रति विश्वास और मजबूत हो इसके लिए लाउड हेलर एवं संबंधित सूचना का पेपर  बाटकर जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें किसी अजनबी व्यक्ति/यात्री से मेलजोल नहीं बनाने एवं उसके द्वारा दिया हुआ कोई भी खाद्य/पेय पदार्थ न लेने, अपने सामान की स्वयं सुरक्षा के संबंध में, अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करने, आदि बातें को लेकर अभियान चलाया गया। अभियान में  उप निरीक्षक मुकेश कुमार  उप निरीक्षक  सरीता गुर्जर, आरक्षी विनोद कुमार यादव, प्रधान आरक्षी रामचंद्र यादव, बिहार जीआरपी के उप निरीक्षक लक्ष्मण एवं स्टाफ आदि शामिल रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?