ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा पत्रक

By: Izhar
Mar 12, 2025
71

सेवराई/गाजीपुर :  तहसील क्षेत्र के मनिया गांव के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम सेवराई को पत्रक सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। दिए गए पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा बैठने के लिए लोगों के द्वारा चिन्हित किया गया था। लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा जबरदस्ती उसे जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है।

लोगों ने उप जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए बताया कि अगर जल्द ही इस अतिक्रमण पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम सभी लोग मजबूर होकर प्रदर्शन को बाध्य होंगे। गौरतलाप हॉकी विगत 15 से 20 वर्ष पूर्व बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बैठने के लिए ग्रामीणों के द्वारा मूर्ति खरीद कर लाया गया था लेकिन जमीन आवंटित न होने के कारण मूर्ति को एक मंदिर प्रांगण में रखा गया है। जिससे संबंधित समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है लोगों ने बताया कि कई बार संबंधित ग्राम प्रधान एवं उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना को लेकर जमीन आवंटित करने की मांग की गई है लेकिन उनके द्वारा इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।

लोगों ने उप जिलाधिकारी से जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए ग्राम सभा भूमि में जमीन आवंटित करने की मांग की है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?