To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : होली के ठीक पहले बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। इस योजना का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही होली, दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उज्ज्वला योजना को 2016 में शुरू किया गया था, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले। उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2021 में हमने वादा किया था कि 2022 में सरकार बनने पर होली और दीपावाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। तब से हर साल यह योजना चल रही है ताकि लोग पर्व और त्योहार अच्छे से मना सकें। इस बार होली और रमजान दोनों साथ हैं, इसलिए सभी को इसका लाभ मिलेगा।
मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ से प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क घरेलू सिलेण्डर रीफिल की सब्सिडी की धनराशि उनके खाते में वितरित किया गया। जनपद स्तर पर इसका लाईव प्रसारण मा0 जनप्रतिनिधिगण जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक जखनियां बेदी राम, जिलाध्यक्ष भाजपा सूनील सिंह, की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे देखा व सुना गया। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी , अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मौजूद रहे। मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के समाप्ति के उपरान्त जनपद के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतिकात्मक चेक मा0 जनप्रतिनिधियो द्वारा प्रदान किया गया
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जन सामान्य के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा विशेष कर महिलाओं, बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की है जिसमे एक उज्ज्वला योजना भी है जिसके तहत आज महिलाओ को निःशुल्क गैस सिलिंडर दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मा0मुख्य मंत्री जी द्वारा प्रदेश की जनता से किये गये वादे के अनुरूप वर्तमान मे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वर्ष मे 02 गैस सिलेण्डर निःशुल्क दिया जा रहा है। इस योजना मे मुख्य रूप से दूर दराज के क्षेत्रो के गरीब परिवारों पर ध्यान केन्द्रित कर उन्हे इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जखनियां विधायक बेदी राम एंव जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह ने उपस्थित लोगो को होली की शुभकामनाएं देते हुए मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चलायी जा रही उज्ज्वला योजना की सराहना की। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने होली एवं रमजान माह की शुभकामना देते हुए अपने सम्बोधन व्यक्त किया। उन्होने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी उज्ज्वला योजना की शुरूआत 01 मई 2016 को बलिया जिले से की गयी थी। उन्होने कहा कि पहले महिलाएॅ लकड़ी व उपला पर खाना बनाती थी जिसमे अधिक समय लगने के साथ उनके स्वास्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ता था इसी समस्या को देखते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी ने इस योजना की शुरूआत की यह योजना निरन्तर 09 वर्षो से चल रही है। उन्होने बताया कि जनपद मे वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में (अक्टूबर 2024से दिसम्बर 2024 तक) कुल 1,95,556 लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी का अन्तरण किया गया तथा द्वितीय चरण (जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक) अद्यतन 97,778 लाभार्थियों द्वारा गैस की रीफिल प्राप्त कर ली गयी है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers