सैंकड़ों जोड़ें वर वधु के शादी -मंडप से नई शुरुवात -

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 12, 2025
50

By : धीरेंद्र बहादुर सिंह 

बस्ती : रामरेखा मंदिर -बस्ती से बहुचर्चित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के क्रम में राम रेखा मंदिर 111 जोड़ों का विवाह  संपन्न हुआ ।

विवाह के आयोजन मेंबीआईपीलोगों ने दिया आशीर्वादजिसके क्रम में आकर्षण के केंद्र रहे राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री महेश शुक्ला और विधायक अजय सिंह विवाह कार्यक्रम संपन्न होने तक समय रहे ।

बताते चलें कि विकासखंड - विक्रमजोत  के स्थान - राम रेखा मंदिर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 111 जोड़े गए । जिसमें वर वधू एक दूसरे का हाथ थाम कर रीति रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंध गए। देश के प्रधानमंत्रीमोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी आदित्यनाथ महाराज आप लोगों का भी कन्यादान कर रहे हैं

भगवान राम के तीर से एक रेखा खींचती है ।जहां से यहां जल निकलता है जिससे यह धरती पवित्र हो जाती है आज आप लोगों का विवाह इसी धरती पर हो रहा है आप लोगों पर भी भगवान राम और माता सीता की तरह ही हमेशा खुशियां बनी रहें।प्रासंगिक विवाह कार्यक्रम में विक्रमजोत के 24 जोड़े, हरैया ब्लॉक के 33 जोड़े, परशुरामपुर ब्लॉक 42 जोड़े, दुबौलिया ब्लॉक के 8 जोड़े तथा नगर पंचायत हरैया के 4 जोड़े कुल 111 जोड़े, जिसमें शामिल हैं, पूजन विधि विधान के साथ पूजन के बाद 111 जोड़े एक दूसरें का हाथ थाम कर परिणय सूत्र में 

बधते समय विशेष रूप से शामिल विक्रमजोत के प्रमुख के .के. सिंह,परशुरामपुर प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पांडे, प्रमुख प्रतिनिधि हरैया अभिषेक सिंह, बीडियो हरैया  सुभद्रा सिंह सचिव नीरज निषाद सचिव राज मंगल दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहें।जहां पर राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री महेश शुक्ला जी और बस्ती के कर्मवीर विधायक अजय सिंह ने अपने रामरेखा मंदिर की महिमा को बताया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?