ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत

By: Izhar
Mar 12, 2025
60

सेवराई/गाजीपुर : गहमर थाना क्षेत्र बारा गांव के पूर्वी छोर पर  ट्रक की चपेट में आने से एक महिला का मौके पर ही मौत  हो गई।

बिहार  के राजापुर प्रखंड के बारूपुर गांव निवासी मिनाक्षी देवी की बिहार बॉर्डर के बारा गांव के पूर्वी छोर पर एक पीछे से आ रही ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गईं।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात शव को थाने पर पहुंचाने के बाद परिजनों का आने का इंतजार कर रही थी।वही मोटरसाइकिल पर लेकर अपनी पत्नी को इलाज करने आ रहे पति नंदे राजभर का होशोहवास नहीं रहा।साथ आए परिजनों ने बताया कि बारूपुर गांव से दवा कराने को लेकर बारा किसी के यह झाड़ फूंक करने को लेकर आ रहे थे ।की अचानक ट्रक के धक्के से उनके सामने ही मौके पर ही मौत हो गईं।

इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह  ने बताया कि मौके पर पहुंच कर शव को थाने लाया और आवश्यक कार्यवाही करने को जिला मुख्यालय भेजा जाएगा


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?