पी पी गुप्ता मेमोरियल टी ट्वेंटी क्रिकेट के सेमी फाइनल में पहुंचीं पूर्वांचल स्पोर्ट्स

By: Shakir Ansari
Mar 08, 2024
288

चंदौली : जिला क्रिकेट संघ चंदौली और वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित सातवीं पी पी गुप्ता मेमोरियल टी ट्वेंटी कलर ड्रेस व्हाइट बॉल क्रिकेट के आज के मैच में पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने वाराणसी की डी सी ए एकेडमी को 60 रन से हरा के सेमी फाइनल में प्रवेश किया टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने बीस ओवर में सात विकेट पे  192 रन बनाए जिसमे ऋषभ की विस्फोटक पारी बीस गेंद पे तेज़ 52 रन चार छक्के पांच चौके सुमित तीस रन पंकज 27 रन बनाए डी सी ए बनारस की तरफ से अभिषेक ने तीन विकेट गोपाल ने दो विकेट लिए  जवाब में डी सी ए टीम पूरे बीस ओवर में नौ विकेट पे सिर्फ 132 रन ही बना सकी और मैच 60 रन से हार गए टीम की तरफ से सुभम ने तेज़ 35 रन आयुष ने 16 और अस्मित ने नाबाद 17 रन बनाए पूर्वांचल स्पोर्ट्स की तरफ से राजवीर ने तीन विकेट लिए पंकज ने दो विकेट और ऋषभ ने एक विकेट लिया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजक।और मैच रेफरी शौज़ब हुसैन ने राजवीर को दिया। मैच के अंपायर सुमित और अंकित यादव थे तीसरा क्वार्टर फ़ाइनल मैच  9 मार्च  को सुबह 9 बजे से बी पी स्कूल दुल्हीपुर में टारगेट स्पोर्ट्स और एस ए चंदौली के बीच खेला जाएगा।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?