सहायक रेल सुरक्षा आयुक्त धमके आरपीएफ थाने ,सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 10, 2018
418

उत्तर प्रदेश: ग़ाज़ीपुर पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल के नवागत सहायक रेल सुरक्षा आयुक्त शनिवार की शाम के. के. मिश्रा ने दिलदारनगर आर पी एफ थाने के औचक निरीक्षण के लिए धमक पड़े।

 जिससे दिलदारनगर आर पी एफ थाने के कर्मियों में खलबली मच गई।मौके पर मौजूद कर्मियों से आवश्यक पत्रावलियों की जांच पड़ताल कर श्री मिश्रा ने हिदायत देते हुए आरपीएफ कर्मियों से कहा कि रेल यात्री संरक्षा, सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे।स्थानीय आर पी एफ प्रभारी निरीक्षक रूपेश कुमार के साथ मंडल सहायक रेल सुरक्षा आयुक्त ने नवनिर्मित आर पी एफ बैरेक का भी जायजा लिया।मौके पर उपस्थित पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि रेल हित व यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के साथ साथ महिला यात्रियों की सुरक्षित यात्रा ही हमारी प्राथमिकता में है।आगे उन्होंने कहा कि जी आर पी के सहयोग से चैनपुलिंग, रेल अपराधियों व असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।किसी भी प्रकार से रेल परिचालन में गतिरोध पैदा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान जीआरपी प्रभारी डी.पी. यादव, आर पी एफ थाने के एस आई अनिल कुमार, ए एस आई के पी सिंह, घनश्याम यादव, विकास कुमार, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार राय आदि आरपीएफ कर्मी उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?