व्यापारी को गोली मारने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार घटना का हुआ खुलासा

By: Shakir Ansari
Mar 05, 2024
353

अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस 315 बोर बरामद 

तारापुर रेलवे क्रासिंग पर व्यापारी को गोली मारने की घटना का सफल अनावरण। 

घटना में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस बरामद,  सीओ अनिरुद्ध सिंह ने घटना का खुलासा कर दी जानकारी 

पुरानी रंजीश को लेकर अभियुक्तों  ने मारी थी गोली, सीओ अनिरुद्ध सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी 

चंदौली  : नपद चंदौली के थाना अलीनगर की जहा दिनांक एक मार्च  (01.03.2024) की रात्रि में थाना अलीनगर क्षेत्र के तारापुर रेलवे क्रासिंग के पास शाम के लगभग 08 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ज्ञान प्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 केवल मिश्र निवासी ग्राम महादेवपुर थाना अलीनगर को उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया गया था जब वह बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे । 

डा0 अनिल कुमार  पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा उक्त अपराध में शामिल अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व अभियोग के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर व प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम जो  लगातार  धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन में लगी थी को उल्लेखनीय कामयाबी उस समय प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में शामिल दो शातिर अपराधियों  शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा तथा  अमित मिश्रा उर्फ बल्लू पुत्र नीरज मिश्रा उर्फ पुंटू निवासीगण  ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली  को दिनांक 04.03.2024 को शाम  करीब 19.30 बजे अभियुक्त शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू उपरोक्त के ग्राम कनेरा स्थित घर जहां से इकट्ठा होकर कहीं भागने की फिराक में थे गिरफ्तार किया गया  है । अभियुक्तगण की निशानदेही पर ही शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू उपरोक्त के ग्राम कनेरा स्थित घर से  घटना में प्रयुक्त नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

अलग अलग व एक साथ  पूछताछ करने पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण  द्वारा बताया गया है कि –  शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा का ज्ञान प्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 केवल मिश्र निवासी ग्राम महादेवपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के साथ गांव की पुरानी रंजीश चली आ रही थी। जिसमें दो तीन बार दोनों लोगों में गाली गलौज मार पीट की नौबत आ गयी थी । इसी बात को लेकर एक मार्च की रात्रि में शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा ने अपने साथी अमित मिश्रा उर्फ बल्लू पुत्र नीरज मिश्रा उर्फ पुंटू निवासी कनेरा थाना अलीनगर जनपद चंदौली को बुलाकर तारापुर रेलवे क्रासिंग पर ही इन्तजार कर रहे थे कि रात में करीब 08 बजे के आस पास जब रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने के कारण साइड से ज्ञान प्रकाश मिश्रा जब अपनी बाईक क्रासिंग से निकालकर रेलवे लाइन को पार कर केबिन के पास पहुंचे तो इन लोगों ने पीछे से तमंचे से गोली मार दी और मौके से पैदल ही भाग निकले ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?