इमरती पार्ट 2 एक अच्छी फिल्म=अनिरुद्ध सिंह ,शॉर्ट फिल्म का हुआ लोकार्पण

By: Shakir Ansari
Mar 02, 2024
61

चंदौली : पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कलम के लिखनी से सबको प्रभावित करने वाले पत्रकार चंचल सिंह को शनिवार को दोपहर दीनदयाल नगर पेक्षा गृह  में  लघु फिल्म इमरती पार्ट 2 में दमदार भूमिका निभाने के लिए क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री सिंह को सम्मानित किए जाने पर उनके समर्थकों को पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। विदित हो कि लघु फिल्म इमरती पार्ट –2 मधुमेह  पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म  के माध्यम से यह बताया गया है कि कैसे  लोगों में मधुमेह रोग फैलता है। साथ ही हम इस रोग से कैसे अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। फिल्म फिल्म के आरंभ में ही पत्रकार चंचल सिंह ने अपनी दमदार भूमिका की शुरुआत की है, इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। इस सम्मान पर उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। हर्ष व्यक्त करने वाले प्रमुख रूप से अखलाक अहमद, शाकिर अंसारी,  संता सिंह राजन ,अखिलेश श्रीवास्तव, संदीप कुमार , निजाम बाबू आदि लोग लोगों ने चंचल सिंह को फिल्म  में दमदार भूमिका निभाने के लिए चंचल सिंह को बधाई दिया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?