To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑप0) सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ किया गया पैदल गश्त
मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की की जा रही सघन चेकिंग
पैदल गस्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास
चंदौली : डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, शेषधर पाण्डेय थाना प्रभारी अलीनगर,विजय बहादुर सिंह थाना प्रभारी मुगलसराय व प्रियंका सिंह थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र अलीनगर के आलूमील व थानाक्षेत्र मुगलसराय के मानस नगर में एवं अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक (ऑप0),कृष्णमुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ व थानाध्यक्ष नौगढ़ के साथ द्वारा थाना नौगढ़ में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी संबंधित थाना व चौकी क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत यातायात बाधित करने वाले अस्थाई ठेले/खोमचों, बाजारों/भीड़भाड़ वाले स्थानों व सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए सम्बंधित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक की जा रही है। आमजन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद चन्दौली पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers