नवी मुंबई कलंबोली में पोलीस की मिलीभगत से पोलीस ठाणे में जप्त गाड़ी सहित आरोपी फरार, ज़िम्मेदार कौन ?

By: Surendra
Feb 27, 2024
332

नवी मुंबई : नवी मुंबई में कई अवैध करोबार खूब फल फूल रहे है और दिन पर दिन यह अवैध धंधों का अड्डा बनता जा रहा है। नवी मुंबई के तलोजा एम आई डी सी में गुप्ता आईस एंड कोल्ड स्टोरेज़ व चैंपियन वाटर नाम का बिसलेरी पानी बनाने वाला प्लांट/ यूनिट था जिसमे कई ब्रांड के बिसलेरी पानी बनाया जाता था। इस पानी के प्लांट में "HUNK AQUA" ब्रांड का भी पानी बनाया जा रहा था। HUNK AQUA ब्रांड का इस कंपनी के साथ कोई भी संबंध नहीं था और खुलेआम कई वर्षों से पूरे नवी मुंबई में बेचा जा रहा था। इस HUNK AQUA ब्रांड के आधिकारिक मालिक काजिम शेख है, जिनको इस तरह से उनके ब्रांड के नाम का दुरुपयोग के बारे में थोड़ी सी भनक लगी थी। दिनांक २५/०२/२०२४ को दोपहर को १२ बजे के आसपास मनोज सिंह नामक व्यक्ति ने अपने गुप्त सूत्रों की मदद से टेंपो में भरकर 'HUNK AQUA" पानी बेचने निकला टेंपो को कलंबोली ब्रिज के नीचे देख कर तुरंत १०० पर संपर्क किया और पोलीस बुलाया। मौके पर कलंबोली पोलीस के चेतन पाटिल व मराठे गाड़ी सहित मालिक को पोलीस ठाणे लेकर गए। उसके बाद पूरा दिन गाड़ी और मालिक (आरोपी) पोलीस ठाणे में रहे जब ८ बजे HUNK AQUA के मालिक काजिम शेख आए और उन्होंने पोलीस ठाणे के अधिकारी सहायक पोलीस निरीक्षक वैभव ननावरे द्वारा से उस गाड़ी और मालिक आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया लेकिन पोलीस आधिकारी द्वारा केवल टालमटोल चलता रहा। जब रात ९ बजे काजिम शेख ने अपने अधिवक्ता श्री.महेंद्र भिंगारदिवे से फ़ोन पर पोलीस अधिकारी श्री.ननावरे से बात भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ ९ बज गया तब पोलीस अधिकारी वैभव ननावारे द्वारा गाड़ी सहित आरोपी मालिक को जबरदस्ती पोलीस ठाणे से भगाया। पोलीस आधिकारी वैभव ननावारे ने काजिम शेख को तलोजा पोलीस ठाणे का मामला है यह कहकर आरोपी को भगाया बिना कोई शिकायत दर्ज किए। जब कोई यदि घटना जिस पोलीस ठाणे के क्षेत्राधिकार में घटती है तो उसी पोलीस ठाणे में उसकी शिकायत दर्ज होनी चाहिए। इस तरह पोलसी आधिकारी वैभव ननावारे के मिलीभगत से जप्त की हुईं गाड़ी और आरोपी दोनो को सहारा देकर बचाया गया। इस सब प्रकरण के दौरान कलंबोली पोलीस ठाणे में २ पत्रकार भी मौजूद थे।इस तरह नवी मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों की वजह से पूरे पुलिस विभाग की बदनामी हुई है और उसकी छवि खराब हुई है.


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?