To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : ऐरोली के विधायक माननीय श्री. गणेश नाईक जी की संकल्पना ...और मेरे नेतृत्व में, जीवनधारा संस्था एवं लोकमत समाचार पत्र के माध्यम से आयोजित "चित्रभारती चित्रकला प्रतियोगिता" ..... नवी मुंबई की सबसे बड़ी चित्रकला प्रतियोगिता के रूप में प्रसिद्ध है। लगभग १६ वर्षों से आयोजित "चित्रभारती चित्रकला प्रतियोगिता" में अब तक नवी मुंबई के लाखों छात्रों ने भाग लिया है।
विद्यार्थी अपने चित्रकारी की कला के माध्यम से अपने अंदर के विचारों को खुलकर पन्नों पर उतार सके, इसी मकसद के साथ इस "चित्रभारती चित्रकला प्रतियोगिता" का हर साल आयोजन किया जाता रहा है। जहां साल दर साल छात्रों की बढ़ती भागीदारी ने इस आयोजन के मकसद को सार्थक और प्रतियोगिता को लोकप्रिय बना दिया है ।
इस साल "चित्रभारती चित्रकला प्रतियोगिता" का विषय था "राष्ट्रीय एकता". जिसमें नवी मुंबई के निजी स्कूलों और नवी मुंबई मनपा स्कूलों के लगभग 20,000 छात्रों ने भाग लेकर , इस प्रतियोगिता को एक नया आयाम दिया। नवी मुंबई के सबसे चर्चित इस "चित्रभारती चित्रकला प्रतियोगिता-2024" का शानदार समापन समारोह आज नवी मुंबई वाशी स्थित विष्णुदास भावे नाट्यगृह में संपन्न हुआ।
जहां इस अवसर पर विधायक श्री. गणेश नाईक जी , नवी मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष श्री. संदीप नाईक जी , पूर्व महापौर श्री. सागर नाईक सहित लोकमत समाचार पत्र समूह के वाईस प्रेसिडेंट व नेशनल हेड श्री. विजय शुक्ला जी, पूर्व स्थायी समिती सभापती श्री.संपत शेवाळे जी, लोकमत समाचार पत्र नवी मुंबई ब्यूरो प्रमुख श्री. नारायण जाधव जी आदी तमाम मान्यवर उपस्थित थे। इस दौरान विष्णुदास भावे नाट्यगृह विद्यार्थियों से खचाखच भरा हुआ था।
यह प्रतियोगिता कुल दो समूहों में आयोजित की गई थी. जहां कक्षा पांचवी से कक्षा सातवीं तक "ए-ग्रुप" और कक्षा आठवीं से कक्षा दसवीं तक के छात्रों के लिए "B-ग्रुप"। इस अवसर पर इस अवसर पर मान्यवरों द्वारा.... अपनी कला का जादू बिखेरने वाले प्रत्येक समूह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं को उनके माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ सम्मानित कर , उनकी प्रतिभा को सराहा गया। वही प्रतियोगी छात्रों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार देकर उन्हें नवाजा गया।
चूँकि भारत विविध संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं का देश है, इसीलिए विविधता में एकता बनाए रखने के साथ , हर छात्रों के मन में "राष्ट्रीय एकता" की भावना को जागृत रखने के मकसद के साथ इस चित्रभारती चित्रकला प्रतियोगिता के लिए "राष्ट्रीय एकता" विषय का चयन किया गया था।इस प्रतियोगिता में जिस प्रकार छात्रों की बढ़चढ़ कर भाग लिया उसने इस प्रतियोगिता के उद्देश्य को सार्थक कर दिखाया है। एक आयोजक के रूप में मुझे इस बात की ख़ुशी और संतुष्टि है की इस चित्र भारती चित्रकला प्रतियोगिता गीता के माध्यम से .... राष्ट्र निर्माण में बहुमूल्य योगदान देने वाले हमारे इन्हीं छात्रों ने अपनी कला के जरिये देश को "राष्ट्रिय एकता" का नया पैगाम दिया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers