घर पर अकेली महिला देख अश्लील हरकत करता है पड़ोसी युवक,महिला पहुची एस पी दरबार

By: Riyazul
Sep 04, 2018
470

उत्तर प्रदेश: जौनपुर मीरगंज थाना के करियांव गांव की एक महिला ने पड़ोसी युवक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। वह इसकी शिकायत करने पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंची। उसने बताया कि मीरगंज पुलिस को उसने इसकी जानकारी दी तो पुलिस ने उसकी खिल्ली उड़ाई। उसने बताया कि उसका पति दिन में अपनी दुकान मीरगंज बाजार चला जाता है और वह घर पर अकेली रहती है। पड़ोसी युवक उससे अश्लील हरकतें करता है और धमकी देता है। उसने मीरगंज पुलिस से शिकायत की तो उसने उसका शांतिभंग में चालान किया। इस पर युवक इसके बाद उसने धमकी दी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?